Crowdfunding

Blood Donatioan Camp

स्व.लीलाबेन  गुर्जर

 की प्रथम वार्षिक पुण्य तिथि पर
 आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट और 
अन्य सहयोगी संस्था द्वारा  

रक्तदान एवं मेडिकल चेकअप

केम्प का आयोजन किया गया है। 

SUNDAY  TIME:9 AM TO 4 PM

 

लोकरंग महोत्सव -2024

March-7 To 8 March-2024

आवो मिलकर श्री राम नाम की ज्योत जलाए

आवो मिलकर श्री राम नाम की ज्योत जलाए हर घर से एक व्यक्ति आकर भगवान श्री राम की एक ज्योत जरूर लगाए आइए एक ज्योत लगाकर हम सब अपनी पंचायत को श्री राम के नाम से उज्वल कर दे।

Manav Kalyan

अणुव्रत उद‌्बोधन सप्ताह के चौथे दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन जिसमें अणुव्रत समिति,वापी के तत्वावधान में शिव रेसीडेंसी में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन किया गया। अणुव्रत गीत से शुभारंभ कर अणुव्रत के ग्यारहवें नियम से जुड़े पर्यावरण एवं मानव जीवन विषय की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्षा चन्दा जी दुग्गड़ ने बताया कि शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक है साथ ही संकल्प के रूप में सभी उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को एक पेड़ अवश्य लगाने का विचार प्रस्तुत किया । गुजरात, राजस्थान एवं सीमावर्ती इलाको में पर्यावरण की सेवा में अग्रसर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक तथा अणुव्रत समिति वापी के पर्यावरण प्रभारी श्रीमान नानजी भाई गुर्जर द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा करने हेतु 52 पौधे लगवाए गए , औषधीय एवं फलदाई पौधे लाये गए। पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी 24/7 सक्रियता सराहनीय है। इस अवसर पर जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री संजय जी भंडारी ने कहा शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ मानव जीवन के लिए