अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन जिसमें अणुव्रत समिति,वापी के तत्वावधान में शिव रेसीडेंसी में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के चौथे दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन किया गया।
अणुव्रत गीत से शुभारंभ कर अणुव्रत के ग्यारहवें नियम से जुड़े पर्यावरण एवं मानव जीवन विषय की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्षा चन्दा जी दुग्गड़ ने बताया कि शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक है साथ ही संकल्प के रूप में सभी उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को एक पेड़ अवश्य लगाने का विचार प्रस्तुत किया ।
गुजरात, राजस्थान एवं सीमावर्ती इलाको में पर्यावरण की सेवा में अग्रसर आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक तथा अणुव्रत समिति वापी के पर्यावरण प्रभारी श्रीमान नानजी भाई गुर्जर द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा करने हेतु 52 पौधे लगवाए गए , औषधीय एवं फलदाई पौधे लाये गए। पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी 24/7 सक्रियता सराहनीय है।
इस अवसर पर जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री संजय जी भंडारी ने कहा शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ मानव जीवन के लिए आवश्यक है।
युवक परिषद वापी अध्यक्ष श्री मुकेश जी वागरेचा
पर्यावरण शुद्धि दिवस का उद्देश्य निर्मल, स्वस्थ एवं स्वच्छ विश्व की स्थापना करना है।
तेरापंथ सभा वापी अध्यक्ष श्री महेंद्र जी मेहता ने कहा पर्यावरण की रक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित हो सकेगा।
समिति परामर्शक श्री दिनेश जी कच्छारा ने कहा पौधे लगाने के बाद इनकी सुरक्षा करना ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने में उपयोगी होता है।
महिला मंडल निवर्तमान अध्यक्ष करुणा जी वागरेचा, जसवंत जी बड़ाला, जीवन विज्ञान प्रभारी मधु जी गोलछा एवं तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीपजी कोठारी सभी का कहना था कि अणुव्रत के छोटे-छोटे नियमों का पालन करने से पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है।
शिव रेसीडेंसी के पार्टनर श्री हितेश भाई एंड टीम ने कहा अणुव्रत समिति,वापी बहुत अच्छा कार्य कर रही है, और उन्होंने कहा कि निःसन्देह आज लगाए गए सभी पौधों की सार सम्भाल की जाएगी।
महासभा सदस्य श्री रमेश जी कोठारी का आभार आपने भी अणुव्रत समिति के कार्यों की सराहना की साथ ही पूज्य गुरुदेव तुलसी की दूर-दृष्टि को नमन करते हुए सभी को पर्यावरण की रक्षा करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में श्री दिनेश जी दुग्गड़ की विशेष सहयोगीता रही |
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शिल्पा जी लोढ़ा ने पर्यावरण दिवस की महत्ता बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर शिव रेसीडेंसी परिवार द्वारा अणुव्रत कार्यकर्ताओं को सम्मान भेंट कर अभिनंदन किया।