देश के 13 राज्यों में अपनी संस्कृति और विरासत को समेटे हुए गुर्जर समाज द्वारा आज फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले परिसर में गुर्जर महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में लगभग 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोगों ने अपनी-अपनी भागीदारी दी. 13 राज्यों के गुर्जर समाज के लोगों ने एक साथ आकर अपने समाज के एकजुटता का परिचय दिया. महोत्सव में तिगांव के विधायक राजेश नागर का गुर्जर समाज की तरफ से पगड़ी बांधकर अभिनंदन भी किया गया.