आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित “सतत् पर्यावरण अभियान” पर्यावरण सरक्षण संगोष्ठी व समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ,कार्यक्रम में अतिथि विशेष के रूप में मुख्य राष्ट्रीय संयोजक,माननीय श्री रवि चाणक्य जी,मिशन न्यु ईण्डिया एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल देव आनंद गुर्जर,राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटरनेशनल गुर्जर महासभा भी उपस्तिथ रहे थे ,कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह बारहट ,भाजपा महिला जिलामंडल सविता सनाढ्य ,राजसमंद नगर पालिका पूर्व सभापति आशा पालीवाल ,राजसमंद महिला मित्र मंडल, श्री महेन्द्र कोठरी(राजस्थान भाजपा प्रदेश सह संयोजक व्यापार प्रकोष्ट),भरतभाई पालीवाल(एडवोकेट), सुरेश गुर्जर,कार्यकर्त्ता(आशापुरा मानव कल्याणट्रस्ट) हेमेंद्र सिंह राजावत,गणेश पालीवाल(भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष),पदम् सिंहजी एवं भवर सिंहजी,भेरुसिंह (आशापुरा डायमंड) उदयसिंह जी बल्ला,गुर्जर समाज के विशेष अतिथि भीम जी गुर्जर(मादडी), और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे थे,कार्यक्रम में आए अतिथियो ने वृक्षा रोपण भी किया था
कार्यक्रम के आयोजक आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर ने यह आयोजन माता पन्नाधाय वनी के निर्माण हेतु किया गया था,कार्यक्रम में पर्यावरणविद् डॉ.लक्ष्मी नारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, एवं राष्ट्रीय सलाहकार मिशन न्यू इंडिया ,समाजसेवी दिनेश चन्द्र सनाढ्य (CA), राष्ट्रीय सचिव,और आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रिय उपसचिव भवरसिंह चौहान,देविसिंह बल्ला,तहसील अध्यक्ष के साथ आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के सदस्य भी उपस्थित रहे थे,
कार्यक्रम में महेमानो का नानजी भाई गुर्जर और आशापुरा मानव कल्याण की टीम ने स्वागत किया था ,कार्यक्रम में आए विशेष अथिति रवि चाणाक्य जी और कर्नल देव आनंद गुर्जर ने नानजी भाई के पर्यावरण के प्रति प्रेम की सराहना करते हुऐ उनके इस कार्य में अपना सहयोग देने की बात कही,साथ में आए हुए जिल्ले के क्षैत्रिय अधिकारी, राजस्थान राज्य प्रदुषण मण्डल के अनुराग यादव के साथ अन्य पदाधिकारीओ ने माता पन्नाधाय वनी के क्षेत्र का दौरा कर आशापुरा मनवा कल्याण की पूरी टीम को मार्गदर्शित किया और उनके इस अभियान की सराहना की,
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर और टीम के सभी सदस्योंने कार्यक्रम में आए लोगो का आभार वयक्त कर कार्यक्रम का समापन किया.