28/06/2022
समय दोपहर 4 बजे से सायं 7 बजे तक
लखाजी की भागल, गंगा सागर गाँव , कालिंजर पंचायत-313324,तह.कुभ्भ्लगढ़,जिला,राजसमंद
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट, वापी द्वारा 28/06/2022 मंगलवार को सतत पौधारोपण अभियान की शुरुआत गांव गंगासागर लखाजी की भागल मादरेचो का गुडा कालिंजर पंचायत तह कुम्भलगढ़, जिला राजसमंद राजस्थान से कर रहे है इस अभियान में पौधारोपण उसका संरक्षण सुझाव, सरकारी सहयोग, जन सहयोग, विषय विशेषज्ञों के विचार तथा व्यक्तियों को प्रकृति से लगाव आदि विषय पर संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, यह पौधारोपण कार्य वर्ष में एक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने के स्थान पर 365 दिन ही मनाया जायेगा, इसके साथ ही प्रतिमाह पौधारोपण कार्य की समीक्षा की जाएगी तथा जिसकी संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह की 28 तारीख को रखी जाएगी .
आप इस पौधारोपण अभियान में आमन्त्रित है।
स्थान : गंगा सागर,लखाजी की भागल,मादरेचो का गुडा.
कालिंजर पंचायत,तह.कुभ्भ्लगढ़,जिला,राजसमंद,राजस्थान
Google Map location
https://goo.gl/maps/VdkCimfAg86714Ut7