Ashapura Manav Kalyan Trust
अन्य

प्रकृति के सानिध्य में जन्मदिन मना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

कालिंजर राजसमंद 28 मई। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजीभाई गुर्जर ने प्रकृति के सानिध्य में आज अपना जन्मदिन मातृभूमि के पैतृक गांव लखाजी की भागऴ कालिंजर राजसमंद में आकर मनाया।
उल्लेखनीय है कि वापी गुजरात से आकर नानजीभाई गुर्जर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 551 पौधे लगाकर 51 किलो के लड्डू के साथ केक काटकर अपने परिवार, सभी ट्रस्टियों, ग्राम वासियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सानिध्य में जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भगवान को 51 किलो खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित अनुराग सनाढ्य ने भी अपना जन्मदिन नानजी भाई गुर्जर के साथ केक काटकर 11 पौधों के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लेकर मनाया।
प्रकृति के सानिध्य में आयोजित जन्मदिन समारोह के अवसर पर गुजरात से कालिंजर आकर उद्योगपति देवेंद्र जैन ने नानजी भाई गुर्जर का जन्मदिन मनाया। देवेंद्र जैन ने पौधारोपण करने के कार्य में सहयोग देने का संकल्प लिया। उन्होंने महाराणा प्रताप पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाने में सहयोग करने की बात भी कही। अपना ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए दिनेश सनाढ्य ने कहा कि नानजीभाई गुर्जर व अनुराग सनाढ्य ने प्रकृति के सानिध्य में पौधारोपण करके जन्मदिन मनाने का एक अंगूठा अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ,जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। इससे प्रेरणा प्राप्त करके हम सभी को अपना जन्मदिन भी इसी प्रकार मनाने की पहल करनी चाहिए। यह सत्य है कि जीवित रहने के लिए हम पेड़ पौधों और पर्यावरण पर निर्भर हैं इनके संरक्षण के बल पर ही हम भविष्य में अपना जन्मदिन मनाते रह सकते हैं।
आयोजित जन्मदिन समारोह के अवसर पर खुमान सिंह, शंकर लाल गुर्जर, भंवर सिंह, देवी सिंह भल्ला, अमित वर्मा, अशोक, चंद्रशेखर सनाढ्य, अनुव्रत विश्व भारती के सदस्य समस्त महाजन संस्था के प्रतिनिधि देवेंद्र जैन उद्योगपति आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे। कृष्ण गोपाल गुर्जर ने नाथद्वारा से पशु पक्षियों के लिए परिंडे दाना पानी और पक्षियों के लिए घोसले भेंट किए।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह चुंडावत मधु पालीवाल एवं उदय लाल जी ने शुभ आशीर्वाद दिया। गायत्री शक्ति पीठ परिवार के मोहनलाल गुर्जर ने संगीत की धुन पर प्रस्तुतियां देकर पशु पक्षी जीवन रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के राजसमंद जिला अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

Related posts

अणुव्रत समिति वापी के बढ़ते चरण |

कालका माताजी नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना और ध्वजदण्ड कार्यक्रम सम्पन्न

ashapuramanavkalyantrust

Leave a Comment