आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर की ओर से निकाली जा रही पर्यावरण चेतना यात्रा वापी, गुजरात से रवाना होकर मंगलवार को राजसमन्द पहुंची। रथ यात्रा के साथ ट्रस्ट के सदस्य व रथ में 6 से 10 फीट ऊंचाई के आम, नीम्बू, बड़, जामुन, अमरुद, पीपल, नारियल, आसापाल सहित 600 पौधे करीब पौधे शामिल है। पर्यावरण चेतना रथ के साथ गुजरात से संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर, खुमानसिंह व कार्यकर्ता के राजसमंद पहुंचने पर सीए दिनेश सनाढ्य, भंवरसिंह चौहान, शंकरलाल कर रहे है। गुर्जर सहित पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्वागत किया। कलेक्ट्री परिसर में सीए दिनेश सनाढ्य ने नारियल का पौधा रौपित किया। सनाढ्य ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर द्वारा वापी से पर्यावरण चेतना यात्रा राजसमंद तक लाकर जिले को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य इस बार चेतना यात्रा के साथ गंगा सागर गांव लखाजी की भागल, कॉलिंजर में बनने वाले महा बलिदानी पन्नाधाय का मन्दिर परिसर में करीब 200 बीघा जमीन पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया है।