Ashapura Manav Kalyan Trust
सामाजिक कार्यक्रमहमारी उपलब्धियों

माता पन्नाधाय स्मृति शिलान्यास व श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न !

प्माता पन्नाधाय स्मृति शिलान्यास व श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न ! नाथद्वारा 16 मार्च। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में 8 मार्च से आयोजित पन्नाधाय स्मृति श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ
ता पन्नाधाय स्मृति शिलान्यास व श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न !

नाथद्वारा 16 मार्च। आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में 8 मार्च से आयोजित पन्नाधाय स्मृति श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ की पूर्णाहुति 15 मार्च को संपन्न हुई। इस अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने पन्नाधाय मातृशक्ति मंदिर स्थल का अवलोकन भी किया। श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ पर विराजमान संत श्री बृजभूषण बापू को सुरेंद्र सिंह राठौड़ एवं आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजीभाई गुर्जर ने विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को माता पन्नाधाय स्मृति चिन्ह भेंट किया। उल्लेखनीय है 8 मार्च को पन्नाधाय जयंती राष्ट्रीय मातृशक्ति दिवस के अवसर पर श्री देवनारायणए महाराणा प्रताप एवं माता पन्नाधाय वन क्षेत्र भूमि पूजन एवं पन्नाधाय मातृशक्ति मंदिर की नींव का मुहूर्त 1008 संत शिरोमणि अवधेशानंद जी सूरजकुंड के सानिध्य में संपन्न हुआ है। इस अवसर पर श्रीजी परिवार के मदन दवे महाराज, भागवत कथाकार निशांत शर्मा व गोपाल जोशी, उमेश सोनी व बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता पधारे जिन्होंने राष्ट्रीय संत बृजभूषण जी का स्वागत किया । आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट की ओर से सीए. दिनेश सनाढ्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

इस अवसर पर कन्या पूजन एवं विभिन्न विषयों पर 7 दिन तक संगोष्ठियों का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में हजारों श्रोताओं ने कविता पाठ का रसास्वादन किया। गायत्री शक्ति पीठ राजसमंद द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गयाए इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने कथा स्थल पर उपस्थित होकर क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि तथा वैभव के लिए दीप प्रज्वलित किए।

14 मार्च को लेहरु दास वैष्णव एवं मंजू गुर्जर चारभुजा गायक कलाकारों द्वारा देर रात तक दी गई रंगारंग प्रस्तुतियों पर श्रोता झूम झूम उठे।राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी जाट एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री देवकीनंदन गुर्जर काका तथा पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, संगीता चौहान व विरेन्द्र सिह चौहान, ने भी आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए ट्रस्ट की टीम में राजसमंद जिला अध्यक्ष भंवर सिंह चौहान, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सीए. दिनेश सनाढ्य, छगन सिंह,  खुमान सिंह, दोलत सिंह, राम सिंह, पुर्व सरपंच घासीराम सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें माता पन्नाधाय स्मृति चिह्न भेंट किए गए।इस अवधि में श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान भी संस्थान द्वारा किया गया ।

नाथद्वारा मन्दिर के सेवा वालों की ओर से के.के. ग्वालजी ने ईकलाई व प्रसाद से बृजभूषण जी बापू का स्वागत किया । इसी के साथ रसिया गायन मुकेश गुर्जर, लाल जी गुर्जर एण्ड पार्टी के द्वारा कार्यक्रम भी श्रीजी भक्तों द्वारा आयोजित किया गया।कथा पूर्णाहुति के पश्चात श्रीमद्भागवत पोथी कथा स्थल से विसर्जन के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा 51  मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन द्वारा आयोजन के अवसर पर श्रोताओं के लिए चिकित्सा एवं समाज कल्याण संबंधी सुविधाएं प्रदान की गई है।

आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक नानजी भाई गुर्जर ने कालिंजर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच घासी जी गुर्जरए सरपंच मंजू गुर्जर .शंकर लाल गुर्जर को भी सम्मानित करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।सभी कालिंजर ग्राम पंचायत वासियों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है ।कार्यक्रम का संचालन

 

Related posts

आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट || संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा ||

ashapuramanavkalyantrust

आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट || संगोष्ठी व कार्य की समीक्षा ||

ashapuramanavkalyantrust

अणुव्रत समिति वापी के बढ़ते चरण |

Leave a Comment