Ashapura Manav Kalyan Trust
न्यूज़सामाजिक कार्यक्रमहमारी उपलब्धियों

आशा पूरा मानव कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री मदभागवत कथा का समापन गंगा सागर लखा जी भागल में भगवतकथा का आयोजन सम्पन्न।

नाथद्वारा वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्री नाथद्वारा तहसील के कालिंजर गांव में आशापुरा मानव कल्याण  ट्र्स्ट द्वारा जन कल्याण के लिए श्री मद भगवतकथा कथा का आयोजन विद्वान विप्र कथा व्यास ब्रजभूषण बापू ( राष्ट्रीय सन्त श्री धाम व्रन्दावन) के द्वारा नो मार्च से पन्द्रह मार्च तक आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के उत्सव मनोरथ आयोजनो हुवे।साथ ही भगवतकथा के समापन समारोह पर नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर के सेवा वाले ब्रजवासियों द्वारा रसिया गान किया गया जिस पर भक्तों को जुमने लगे। रसिया कार्यक्रम के प्रारंभ में कथा वाचक ब्रजभूषण महाराज का मुकेश गुर्जर के के ग्वाल जी सी ए दिनेश सनाढय ने मंदिर परम्परा अनुसार व्यास पीठ पर इकलाई ओढ़कर प्रशाद देकर सम्मान किया गया साथ ही इस अवसर पर आशा पूरा मानव कल्याण ट्र्स्ट के संस्थापक  व अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर का भी इकलाई ओढ़ाकर स्वागत किया गया साथ ही इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नानजी भाई गुर्जर से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया की कथा का आयोजन केवल जन कल्याण के लिए किया गया है व देश भर में मा पन्ना धाय का मंदिर नही है उसके निर्माण के लिए भूमि पूज न कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है इस अवसर पर सेकड़ो की तादाद में श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ लिया।

Related posts

आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट

ashapuramanavkalyantrust

महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ashapuramanavkalyantrust

गुर्जर महोत्सव-2022

ashapuramanavkalyantrust

Leave a Comment